18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग को प्रतिदिन मिल रहीं छह शिकायतें

आयोग को प्रतिदिन मिल रहीं छह शिकायतें दो माह में प्राप्त हुए 327 आवेदन निर्धारित समयसीमा में शिकायतों का हुआ निष्पादन रिपोर्ट से आयोग को कराया गया अवगत 22 लोगों ने आयोग को भेजे सुझाव फोटो नं-8गोपालगंज. गोपालगंज से भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिदिन छह शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग […]

आयोग को प्रतिदिन मिल रहीं छह शिकायतें दो माह में प्राप्त हुए 327 आवेदन निर्धारित समयसीमा में शिकायतों का हुआ निष्पादन रिपोर्ट से आयोग को कराया गया अवगत 22 लोगों ने आयोग को भेजे सुझाव फोटो नं-8गोपालगंज. गोपालगंज से भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिदिन छह शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग के द्वारा ऑनलाइन शिकायत-सुझाव एवं सूचना दिये जाने की व्यवस्था की गयी है. आयोग के द्वारा हर स्तर पर शिकायत- सूचना और सुझाव प्राप्त किये जाने को लेकर व्यवस्था की गयी है. कोई भी मतदाता, आम लोग, प्रत्याशी, उनके समर्थक, निर्वाचन अभिकर्ता शिकायत-सुझाव से आयोग को अवगत करा सकते हैं. इसके लिए समाधान केंद्र स्थापित किया गया है. तब से हर दिन भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को भेजे जानेवाले शिकायत पत्रों का निष्पादन स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जाती है. शिकायतकर्ता को है कार्रवाई का इंतजार आयोग को शिकायत भेजनेवाले आवेदनकर्ताओं को अपने आवेदन पर की गयी कार्रवाई का इंतजार रहता है, लेकिन आवेदन पत्रों की जांच के समय न तो आवेदनकर्ता को सूचना दी जाती है और न ही निष्पादन की रिपोर्ट से अवगत कराया जाता है. इतना ही नहीं शिकायत के संबंध में भी उससे न तो साक्ष्य मांगा जाता है और न ही शिकायत सही है या गलत इसकी जांच की जाती है. फर्जी शिकायत पर नप गये डीपीओ आयोग को भेजे गये एक फर्जी शिकायत पत्र पर शिक्षा विभाग के डीपीओ राजकिशोर सिंह नप गये. यहां तक की फर्जी शिकायत पत्र की जांच के समय आवेदक को भी सूचना नहीं दी गयी थी. कार्रवाई के बाद जब मामला सार्वजनिक हुआ, तो शिकायतकर्ता ही फर्जी निकल गया. एक नजर में विधानसभावार आंकड़े विस सूचना सुझाव शिकायत 99 बैकुंठपुर 15 2 23100 बरौली 10 1 36101 गोपालगंज 18 5 84102 कुचायकोट 11 7 31103 भोरे 16 3 29104 हथुआ 10 4 22कुल 80 22 225

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें