पिटाई से नाराज होकर भाग गयी थी युवती
गोपालगंज : अपहरण का मामला उस समय झूठा निकला जब युवती को पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में पेश किया. मेडिकल जांच एवं बयान के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. थावे थाना क्षेत्र के फुलगनी गांव युवती 15 दिन पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गयी थी.
परिजनों ने हसमुद्दीन सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, पुलिस ने युवती को बरामद कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसने अपनी मरजी से मामा के घर चले जाने की बात कही है. युवती का कहना है कि उसकी मां ने मारपीट की थी, जिससे नाराज होकर वह बिना किसी से बताये चली गयी. युवती को मां -पिता के साथ घर जाने की इजाजत दे दी गयी.