14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौरी पार्टी के सदस्य नहीं : भाजपा

शौरी पार्टी के सदस्य नहीं : भाजपा नयी दिल्ली :अरुण शौरी की आलोचनाओं को खारिज करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वह अब पार्टी के सदस्य नहीं हैं. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि शौरी ने हाल ही में पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया था, […]

शौरी पार्टी के सदस्य नहीं : भाजपा नयी दिल्ली :अरुण शौरी की आलोचनाओं को खारिज करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वह अब पार्टी के सदस्य नहीं हैं. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि शौरी ने हाल ही में पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया था, जिसके बाद यह समाप्त हो गयी. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को हर छह साल में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना होता है और शौरी ने इस बार यह नहीं कराया. सिंह ने कहा, ‘‘अरण शौरी अब भाजपा के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने अपनी सदस्यता नहीं बढाई।” भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कंेद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सरकार पर शौरी के हमले को खारिज करते हुए कहा, ‘‘उनके विचारों को ना तो पार्टी ने साझा किया है और ना ही जनता ने।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे सहमत नहीं हूं। यह ना तो पार्टी की राय है और ना ही जनता की।” पिछले साल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के कट्टर समर्थक रहे शौरी ने कल कहा कि केंद्र सरकार को लगता है कि अर्थव्यवस्था को संभालने का मतलब ‘सुर्खियों का प्रबंधन’ करना होता हैै और लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिनों को याद करना शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की नीतियों का स्वरुप कुछ इस तरह का है- जिसमें कांग्रेस के तरीके के साथ गाय और शामिल हो गयी है.” इस तरह के आरोपों को खारिज करते हुए नायडू ने कहा कि इस सरकार के दौरान ‘कोई घोटाला, कोई स्कैंडल और यहां तक कोई भी गल्ती’ नहीं हुई है और भाजपा पूरे देश में चुनाव जीत रही है. नायडू ने कहा, ‘‘हम लोकतांत्रिक देश हैं. उनकी अपनी राय है लेकिन देश की राय अलग है.” उन्होंने कहा कि देश के सभी हिस्सों में जनता प्रधानमंत्री का समर्थन कर रही है. भाषा वैभव वैभव मीना उमा दि40 10271831 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें