21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्त सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान आज

सख्त सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान आजनंदकिशोर, श्याम रजक, तेजस्वी, तेजप्रताप समेत एक दर्जन नेताओं के भाग्य का होगा फैसलासंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को पटना, नालंदा, सारण, वैशाली, भोजपुर और बक्सर जिलों में 50 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इस चरण में लालू प्रसाद के दोनों बेटों समेत कई प्रमुख […]

सख्त सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान आजनंदकिशोर, श्याम रजक, तेजस्वी, तेजप्रताप समेत एक दर्जन नेताओं के भाग्य का होगा फैसलासंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को पटना, नालंदा, सारण, वैशाली, भोजपुर और बक्सर जिलों में 50 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इस चरण में लालू प्रसाद के दोनों बेटों समेत कई प्रमुख नेताओं के भाग्य का फैसला होगा. बिहार की सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए इस चरण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस चरण के साथ ही आधे से अधिक (131 सीट ) सीटों पर मतदान पूरा हो जायेगा. 808 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक करोड़ 45 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का दावा किया है. दियारा क्षेत्रों में मतदान के दौरान किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए मोटर बोट और घुड़सवार सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. सभी छह जिलों के सीमा को शील करने के साथ ही सघन छापेमारी की जा रही है. शहरी इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च कराया जा रहा है, ताकि वोटरों में मतदान के प्रति आत्मविश्वसास पैदा हो. इसके लिए सभी मतदान केंद्राें पर केंद्रीय सुरक्षा बलों काे तैनात किया गया है.प्रमुख नेता जो इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं. उसमें विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के प्रत्याशी नंद किशोर यादव पटना साहिब से, जदयू के प्रमुख नेता और फुलवारीशरीफ से प्रत्याशी श्याम रजक, महुआ से राजद प्रत्याशी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव, और राघोपुर से तेजस्वी यादव, वैशाली से पूर्व मंत्री और हम प्रत्याशी वृशिन पटेल, आरा से विधानसभा के उपध्यक्ष और भाजपा के प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाकपा माले के प्रमुख नेता सुदामा प्रसाद तरारी से, बाढ़ से भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानु, इसी विधानसभा सीट से टेड यूनियन नेता और भाकपा प्रत्याशी चक्रधर प्रसाद सिंह, डुमराव से जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ददन पहलवान, ब्रह्मपुर से भाजपा प्रत्याशी आैर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता डा सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर, मोकामा से बाहुबली अनंत कुमार सिंह और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, नालंदा से राज्य सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सहित एक दर्जन से अधिक प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतदान का समय : सात बजे से पांच बजे तक 10 सीटों पर चार बजे तक वोट वैशाली, पातेपुर, रघोपुर, तरैया, गड़खा, इस्लामपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, अगिआंव व तरारीयहां करें शिकायतनियंत्रण कक्ष का नंबर- 0612- 2217788 फैक्स नंबर- 0612- 2215611चुनाव आयोग, दिल्ली का नंबर- 011- 23052123 से 27 फैक्स नंबर- 011- 23052131

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें