कैंप लगा कर छात्रों को दी गयी बैंकिंग की जानकारी
बैकुंठपुर : अपग्रेड हाइस्कूल, गंधुआ में सेंट्रल बैंक द्वारा कैंप लगा कर छात्र-छात्राओं को बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. वित्तीय परामर्शी व वित्तीय साक्षरता के जिला प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने तमाम ऋण योजनाओं व वित्तीय साक्षरता के संबंध मे विस्तृत जानकारी बच्चों बीच दी. मौके पर जिला अग्रणी प्रबंधक बीके अग्रवाल,
सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर संजय कुमार, हेडमास्टर शंकर महतो, बीसी अमित पाठक, रविरंजन कुमार रोहित आदि मौजूद थे.गंभीरावस्था में तीन लोग पीएचसी में भरती बैकुंठपुर. स्थानीय पीएचसी में अलग-अलग गांव के तीन लोगों को पीएचसी में भरती कराया गया है, जिनमें रेवतीथ के रामलीला साव सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. अन्य दो लोग सर्पदंश से अचेत लाये गये हैं. इनमें सिरसा की मीना देवी व दिघवादुबौली कचहरी टोला निवासी एक स्कूली छात्र आलोक कुमार हैं.