अल्पसंख्यक वोट के लिए पिछड़ों का आरक्षण छीनना चाहते हैं लालू–नीतीश: सुशील मोदी संवाददातापटना .भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि दोनों नेता अल्पसंख्यक वोट बैंक की खातिर दलितों–पिछड़ों का आरक्षण छीन कर धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की साजिश कर रहे हैं. इनकी मददगार कांग्रेस कई राज्यों में दलितों–पिछड़ों के साथ यह छल कर चुकी है. पिछड़ों– दलितों को इनसे सावधान रहना चाहिए. श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस तेली समाज से आते हैं, जो बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल है . नीतीश कुमार ने तेली समाज के एक भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया, जबकि भाजपा ने नौ लोगों को उम्मीदवार बनाया. महागठबंधन को इस समाज के व्यक्ति का देश के शीर्ष पद पर होना बर्दाश्त नहीं हो रहा है . संविधान में धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की व्यवस्था नहीं है. केवल हिंदू समाज में व्याप्त छुआछूत, असमानता और भेदभाव को दूर करने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. धमांर्न्तरण करने वालों को भी इससे वंचिंत रखा गया है, लेकिन लालू प्रसाद और कांग्रेस दलितों–पिछड़ों का हक मारकर धार्मिक अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिलाने की साजिश कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की सीमा 50 फीसद तय कर दी है, इसलिए वोट बैंक की राजनीति करने वाले महागठबंधन के लोग दलितों–पिछड़ों का कोटा कम कर धार्मिक आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. संविधान की भावना के विरोध में होने वाली इस राजनीतिक साजिश को भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पिछड़ों को धोखा देकर धार्मिक अल्पसंख्यकों को 5 फीसद आरक्षण दे दिया. एनडीए बिहार में इस हकमारी को दोहराने नहीं देगा. जागरूक जनता तीसरे चरण के मतदान में विकास के मुद्दे पर एनडीए का साथ देगी और दलितों–पिछड़ों के खिलाफ लालू–नीतीश की बदनीयती का भी जवाब देगी.
BREAKING NEWS
अल्पसंख्यक वोट के लिए पिछड़ों का आरक्षण छीनना चाहते हैं लालूझ्रनीतीश: सुशील मोदी
अल्पसंख्यक वोट के लिए पिछड़ों का आरक्षण छीनना चाहते हैं लालू–नीतीश: सुशील मोदी संवाददातापटना .भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि दोनों नेता अल्पसंख्यक वोट बैंक की खातिर दलितों–पिछड़ों का आरक्षण छीन कर धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement