चुनावी शोर से गुलजार हैं गांव की गलियां बाजार बना समाचार केंद्र, तो चाय दुकान :विधानसभा> संवाददाता,पंचदेवरीचुनाव की तिथि ज्यों&ज्यों नजदीक आ रही है] प्रत्याशियों का दौरा तेज होता जा रहा है. शहर से लेकर गांव की गलियों तक बस चुनाव की ही चर्चा हो रही है. प्रत्याशी अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव के प्रत्येक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं. कोई वोटर रूठ न जाये इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मतदाताओं की गोलबंदी भी अब धीरे-धीरे शुरू हो गयी है. इससे प्रत्याशियों की बेचैनी और बढ़ गयी है. फिर चुनावी वादों का दौर शुरू हो गया है. कोई अपनी पार्टी द्वारा किये गये विकास की चर्चा करता है, तो कोई भविष्य में सत्ता मिलने पर हर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करता है. वोटर भी कम चालाक नहीं है. वह भी चुनावी वायदों के जाल में फंसनेवाले नहीं हैं. वोटर भी प्रत्याशियों की नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं. अब देखना यह है कि अबकी बार वोटर किसे अपना नेता चुनते हैं. हरेक पार्टी के प्रत्याशी भी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं. कहीं जातीय समीकरण, तो कहीं विकास को मुद्दा बना कर अपना पक्ष मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के सभी बाजारों में पार्टी कार्यालय खोले गये हैं, जो वोटरों की गतिविधियों के समीक्षा केंद्र बने हुए हैं.
चुनावी शोर से गुलजार हैं गांव की गलियां
चुनावी शोर से गुलजार हैं गांव की गलियां बाजार बना समाचार केंद्र, तो चाय दुकान :विधानसभा> संवाददाता,पंचदेवरीचुनाव की तिथि ज्यों&ज्यों नजदीक आ रही है] प्रत्याशियों का दौरा तेज होता जा रहा है. शहर से लेकर गांव की गलियों तक बस चुनाव की ही चर्चा हो रही है. प्रत्याशी अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव के प्रत्येक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement