27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ ने दो लुटेरों को मार डाला

भीड़ ने दो लुटेरों को मार डाला गोपालगंज के केसवपुर के सपीम वारदातपशु कारोबारी को लूट कर दिनदहाड़े भाग रहे थे लुटेरेबेकाबू भीड़ के हमले में एक अन्य लुटेरे की हालत गंभीरफोटो- 1,2संवाददाता, थावेपशु खरीदने थावे थाने के हरदिया गांव से शनिवार को लौट रहे पशु कारोबारी को बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने केसवपुर […]

भीड़ ने दो लुटेरों को मार डाला गोपालगंज के केसवपुर के सपीम वारदातपशु कारोबारी को लूट कर दिनदहाड़े भाग रहे थे लुटेरेबेकाबू भीड़ के हमले में एक अन्य लुटेरे की हालत गंभीरफोटो- 1,2संवाददाता, थावेपशु खरीदने थावे थाने के हरदिया गांव से शनिवार को लौट रहे पशु कारोबारी को बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने केसवपुर गांव स्थित अलहेरा इंटरनेशनल स्कूल के पास पिस्तौल की नोक पर लूट लिया. पशु कारोबारी के चिल्लाने पर क्रिकेट खेल रहे युवकों ने भाग रहे लुटेरों को घेर लिया. पीछे से सैकड़ों ग्रामीण टूट पड़े. अपने को घिरते देख लुटेरों ने 10 चक्र गोलियां चलायीं. गोलीबारी में एक युवक यासिन, जो क्रिकेट खेल रहा था, घायल हो गया. इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गयी. आक्रोशित लोगों ने दो लुटेरों को मौके पर ही मार डाला, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच थावे के थानाध्यक्ष पंकज कुमार अर्धसैनिक बलों के साथ पहुंचे. बाद में एसडीपीओ मनोज कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. भीड़ से घायल को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख रेफर कर दिया. मृत लुटेरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वहीं, घायल लुटेरा की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के हिरामन यादव के पुत्र राजेंद्र यादव 20 वर्ष के रूप में किया गया हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मीरा टोला के पशु कारोबारी रहमततुल्लाह दिन के 11:30 बजे हरदिया भैंस खरीदने पहुंचे थे. भैंस नहीं मिलने पर वह लौट रहे थे. इतने में केसवपुर स्कूल के पास सुनसान चंवर में बाइक पर सवार तीन हथियारबंद लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर उन्हें रोका और 13 हजार नकद, मोबाइल, बाइक की चाभी लूट कर भागने लगे. कारोबारी के चिल्लाने पर एक बाइक सवार ने मदद की. बाइक सवार पीछा करते हुए पकड़ने के लिए चिल्लाने लगा. लुटेरों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. इस बीच क्रिकेट खेल रहे एक युवक को जैसे ही गोली लगी कि भीड़ ने पकड़ कर दो लुटेरों को मार डाला. शोर सुन क्रिकेट खेल रहे युवक आगे बढ़े मुहर्रम के दिन केसवपुर गांव के दर्जनों युवक प्रतिदिन के तरह क्रिकेट खेल रहे थे. युवक अपने खेल में मस्त थे तभी बाइक पर सवार तीन लुटेरे आगे-आगे भाग रहे थे, पीछे से बाइक पर सवार लोग चिल्ला रहे थे. कुछ गड़बड़ी की आशंका भांप कर क्रिकेट खेल रहे युवक सड़क पर आ गये. इतने में लुटेरों ने रास्ता साफ करने के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दी. इसके बावजूद युवकों ने अपराधियों को पकड़ लिया. इतने में सैकड़ों की संख्या में भीड़ पहुंच गयी. पुलिस अभी पहुंचती कि दो लुटेरों को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला .क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी” पशु कारोबारी को लूट कर भाग रहे लुटेरों को पकड़ कर भीड़ ने मार डाला हैं. एक की हालत गंभीर है. लुटेरों की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस कानून को हाथ मेंं लेनेवाले भीड़ पर भी कार्रवाई करेगी. पुलिस के अधिकारी इस मामले की अपने स्तर से जांच कर रहे हैं.फोटो-8, निताशा गुड़िया,एसपी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें