Advertisement
मोदी का सीना 32 इंच का : लालू
जादोपुर, बरौली व बैकुंठपुर में चुनाव सभाएं जादोपुर/बरौली/बैकुंठपुर : मोदी ने कहा था अच्छे दिन आयेंगे. विदेश में फंसा काला धन 26.5 लाख करोड़ लायेंगे. गरीबों के खाते में 15.5 लाख रुपये देंगे. गरीबों के खाते में कितना पैसा आया. भीड़ ने कहा, एक रुपया भी नहीं. मोदी ने अपने सीने में भी फ्रॉडगिरी की […]
जादोपुर, बरौली व बैकुंठपुर में चुनाव सभाएं
जादोपुर/बरौली/बैकुंठपुर : मोदी ने कहा था अच्छे दिन आयेंगे. विदेश में फंसा काला धन 26.5 लाख करोड़ लायेंगे. गरीबों के खाते में 15.5 लाख रुपये देंगे. गरीबों के खाते में कितना पैसा आया. भीड़ ने कहा, एक रुपया भी नहीं. मोदी ने अपने सीने में भी फ्रॉडगिरी की है. हमने उसका सीना नापा है. उसका सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 32 इंच का है.
उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जादोपुर के रामरतन शाही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि 36 घंटे में महंगाई कंट्रोल करने का मोदी ने दावा किया था. पेट्रोल का दाम घटाया, दाल का दाम दो सौ रुपये किलो कर दिया. गरीब आदमी पेट्रोल पीयेगा की दाल. घर में दाल घट जाने पर पड़ोसी से मांग कर काम चल जाता था. आज एक छंटाक दाल कोई नहीं देगा. अब लालू, नीतीश, सोनिया गांधी एकजुट हो गये हैं.
आधी रोटी तावा में, मोदी गइले हावा में
अपने पुराने अंदाज में लालू प्रसाद ने कहा, आधी रोटी तावा में, मोदी गइले हावा में. भोजपुरी में लोगों को ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया. शिकारी आयेगा दाना डालेगा लोभ में फंसना मत.
मोदी ने कहा था कि बिहारी के खून में दोष है. लालू शैतान है. मोदी ने देश के पिछड़ों और यदुवंशियों को गाली दिया. यहां के लोग ईंट-से-ईंट बजा देंगे. संघ के मोहन भागवत के आरक्षण खत्म करने के बयान का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि फांसी पर चढ़ जायेंगे, लेकिन आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे. कहते हैं कि जंगल राज-2 आ गया. हम कहते हैं कि जंगल में मोदी क्या कर रहा है.
हम भालू से फूकवा देंगे. मोदी गुजरात का ब्रम्ह पिचास है. इस दौरान उन्होंने राजद के प्रत्याशी रेयाजुल हक राजू के पक्ष में वोट डालने की अपील की. सभा को थावे के प्रखंड प्रमुख उधव यादव व इम्तेयाज अली भुट्टो ने भी संबोधित किया. बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में जदयू के प्रत्याशी मंजीत सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि देवदत्त भाई का बेटा टिकट के लिए मिला था. मैंने आश्वासन भी दिया था, लेकिन विरोधी पार्टी से मिल गया.
वहां उसे धोखा दिया गया. अध्यक्षता विद्या भूषण सिंह ने की. बरौली की सभा में लालू प्रसाद ने प्रत्याशी मो नेमतुल्लाह के पक्ष में वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, फारूख मुखिया, मो फैयाज, योगेंद्र सिंह, डॉ अनुजा सिंह आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement