तीसरे मोरचे से अलग हुई राकांपामुलायम के एनडीए के पक्ष में बयान से तारिक हुए खफासमाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा से राकांपा हुई अलगसंवाददाता,पटनासमाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा चुनाव सभा में एनडीए के पक्ष में दिये गये बयान से राकांपा महासचिव तारिक अनवर खफा हो गये है़ं उन्होंने समाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा से अपने को अलग करने की घोषणा की़ पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह ऐलान किया़ अनवर ने कहा कि ऐसे किसी गंठबंधन में नहीं रह सकते हैं, जिसका संबंध भाजपा से है़ उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख ने चुनाव सभा में कहा कि बिहार में भाजपा की लहर है़ इससे साबित होता है कि सपा प्रमुख ने भाजपा के समर्थन में बात कही है़ राकांपा ने समाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा से अपने काे अलग करते हुए अकेले चुनाव लड़ेगी़ मोरचा में सपा सबसे बड़ी पार्टी थी़ चुनाव के मौके पर उन्हें एनडीए के पक्ष में इस तरह का बयान देना उचित नहीं था. यूपी में भाजपा के साथ सपा गंठबंधन बना रही है या नही़ं यह पता नहीं है़ उन्होंने जन अधिकार पार्टी से भी दूरी बनाये रखने की बात कही है़ उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव पहले भाजपा से मिलने के लिए हर तरह से परेशान थे़ इसलिए उनके साथ भी कोई संबंध नहीं है़ चुनाव में राकांपा अकेले 40-45 सीट पर चुनाव लडेगी़ चुनाव में जीत कर आनेवाले उनके नेता प्रदेश में बननेवाली सेकुलर सरकार को सहयोग करेगी़
तीसरे मोरचे से अलग हुई राकांपा
तीसरे मोरचे से अलग हुई राकांपामुलायम के एनडीए के पक्ष में बयान से तारिक हुए खफासमाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा से राकांपा हुई अलगसंवाददाता,पटनासमाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा चुनाव सभा में एनडीए के पक्ष में दिये गये बयान से राकांपा महासचिव तारिक अनवर खफा हो गये है़ं उन्होंने समाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोरचा से अपने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement