गोपालगंज थावे : जेवर चोरी करने का आरोप लगा कर न सिर्फ पत्नी की पिटाई की, बल्कि पति का अपहरण कर घर में बंधक बना कर रखा गया था. पुलिस ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह अपह्रत को बरामद किया तथा तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक […]
गोपालगंज थावे : जेवर चोरी करने का आरोप लगा कर न सिर्फ पत्नी की पिटाई की, बल्कि पति का अपहरण कर घर में बंधक बना कर रखा गया था.
पुलिस ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह अपह्रत को बरामद किया तथा तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि एक अपहर्ता भागने में सफल रहा.
फरार अपहर्ता की तलाश पुलिस कर रही है. बता दें कि रविवार की शाम 4.30 बजे थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोले के जगदीश प्रसाद कुशवाहा के घर दो बाइकों पर सवार चार लोग आये तथा उससे कहा कि तुम्हारी पत्नी ने दो लाख का गहना चोरी कर लाया है.
जब पति जगदीश ने इस आरोप से इनकार किया, तो चारों उसकी पिटाई करने लगे. बचाने आयी पत्नी की भी चारों ने पिटाई कर दी.
इसके बाद सभी उसके पति को जबरन बाइक पर बैठा कर यह कह कर लेते गये कि जब तक दो लाख रुपये नहीं आयेगा, तब तक इसे नहीं छोड़ेंगे. इस घटना के बाद तत्काल जगदीश की पत्नी ने थाना पहुंच कर आपबीती सुनायी.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़का जगमलवा में छापेमारी कर एक कमरे में बंद जगदीश प्रसाद कुशवाहा को बरामद कर लिया.
वहीं, मौके पर तीन अपहर्ता इमरान शाहिद, कौसर अली तथा सीवान नगर थाने के पुरानी किले के तनवीर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चौथा अपहर्ता भागने में सफल रहा. पुलिस फरार अपहर्ता की तलाश कर रही है.