खाता खोलने के नाम पर दो सौ रुपये की हो रही थी वसूलीएसडीओ ने दिया सीएसपी संचालक पर कार्रवाई का आश्वासनफोटो-13 हथुआ. रतनचक पंचायत के पेंशनधारियों ने एसडीओ प्रमोद कुमार राम का घेराव किया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मछागर लछीराम गांव स्थित संचालक पुनीता देवी द्वारा पेंशनधारियों से खाता खोलवाने के नाम पर दो सौ रु पये की वसूली की गयी थी. बच्ची देवी, कंचन देवी, सोनामती देवी, सुगी देवी, राधिका देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने सीएसपी संचालक की मनमानी को लेकर एसडीओ का घंटो घेराव किया. लाभुकों का आरोप था कि महीनों बाद भी पासबुक नहीं दी गयी. बाद में एसडीओ को लिखित आवेदन देकर शिकायत की गयी. ज्ञात हो कि लाभुकों ने आजिज होकर मुखिया महफूज अंसारी सहित क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत राय से भी शिकायत की. मुखिया द्वारा लाभुकों के द्वारा की गयी वसूली को लेकर सीएसपी संचालक से संपर्क किया गया, तो संचालक द्वारा अवैध वसूली से इनकार कर दिया गया. मुखिया ने बताया कि वृद्धावस्था पेशनधारियों का खाता शून्य बैलेंस से खोला गया था. उन्हें एक सप्ताह के अंदर पासबुक मुहैया करा देनी थी, लेकिन सीएसपी संचालक की मनमानी के कारण अभी तक लाभुकों को पासबुक नहीं मिली. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि लिखित शिकायत पर जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी सीएसपी संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
हथुआ में पेंशनधारियों ने किया एसडीओ का घेराव
खाता खोलने के नाम पर दो सौ रुपये की हो रही थी वसूलीएसडीओ ने दिया सीएसपी संचालक पर कार्रवाई का आश्वासनफोटो-13 हथुआ. रतनचक पंचायत के पेंशनधारियों ने एसडीओ प्रमोद कुमार राम का घेराव किया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मछागर लछीराम गांव स्थित संचालक पुनीता देवी द्वारा पेंशनधारियों से खाता खोलवाने के नाम पर दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement