ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचेगा ऑनलाइन सामानडाक विभाग की पहुंच गांव-कस्बों तक संवाददाता, गोपालगंजहो सकता है कि आनेवाले दिनों में आपका ऑनलाइन ऑर्डर घर पहंुचाने कूरियर डिलिवरी ब्वाय के बजाय डाकिया आये. इ-कॉमर्स के बढ़ते बाजार को देखते हुए डाक विभाग ऑनलाइन रिटेलिंग कंपनियों से करार करने जा रहा है. ऐसे में दूर-दराज बैठे लोगों के लिए यह और भी मुफीद होगा. देश में ऑनलाइन रिटेल कंपनियों का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है. अधिकतर लोग खास कर यूथ, ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग को ही तरजीह देने लगे हंै. इसको देखते हुए विभाग का यह कदम उन लोगों के लिए अच्छा होगा, जो दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. कारण कंपनियों की पहुंच आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है, जिसके चलते वे कमाई के बड़े हिस्से से वंचित रह जाते हैं, जबकि डाक विभाग की पहुंच गांव-कस्बों तक है. निदेशक डाक सेवाएं विनोद कुमार कि मानें, तो इस समय विभाग के देश भर में डेढ़ लाख से भी अधिक कार्यालय हैं. लिहाजा, इन कंपनियों के लिए विभाग से करार करना मुनाफे का सौदा है. इस विषय पर बीते दिनों स्नैपडील से बैठक भी हो चुकी है. गांवों में आपूर्ति करना कंपनियों के लिए घाटाविभागीय अधिकारियों के मुताबिक दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में माल की आपूर्ति करना कूरियर कंपनियों के लिए घाटे का सौदा होता है. कारण इसमें अधिक खर्चा आता है, जबकि डाक की सेवा कूरियर कंपनियों की तुलना में न्यूनतम कॉस्ट पर होती है.विभाग कर रहा ऑनलाइन बनारसी साडि़यां बुकबनारसी साड़ी उद्योग को बढ़ावा देने व इसके मुरीदों के लिए डाक विभाग पहले ही एक पहल कर चुका है. पिछले वर्ष से विभाग बनारसी साडि़यों के ऑनलाइन ऑर्डर ले रहा है. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर ऑर्डर दिया जा सकता है.
BREAKING NEWS
ऑनलाइन कंपनियों का माल पहुंचायेंगे पोस्टमैन
ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचेगा ऑनलाइन सामानडाक विभाग की पहुंच गांव-कस्बों तक संवाददाता, गोपालगंजहो सकता है कि आनेवाले दिनों में आपका ऑनलाइन ऑर्डर घर पहंुचाने कूरियर डिलिवरी ब्वाय के बजाय डाकिया आये. इ-कॉमर्स के बढ़ते बाजार को देखते हुए डाक विभाग ऑनलाइन रिटेलिंग कंपनियों से करार करने जा रहा है. ऐसे में दूर-दराज बैठे लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement