Advertisement
विधान परिषद चुनाव : मतदान प्रक्रिया पर माइक्रो ऑब्जर्वर रखेंगे नजर
गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. चुनाव सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा. डीएम कृष्ण मोहन ने चुनाव को देखते हुए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था सभी बूथों पर तैनात कर दी है. मतदान को स्वच्छ […]
गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. चुनाव सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा. डीएम कृष्ण मोहन ने चुनाव को देखते हुए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था सभी बूथों पर तैनात कर दी है.
मतदान को स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए मतदान केंद्रवार फ्लाइंग स्क्वायड को तैनात किया गया है, जो मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे. अधिक मतदाताओं वाले प्रखंड कुचायकोट, बरौली, हथुआ तथा बैकुंठपुर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
इन प्रत्याशियों की किस्मत आज होगी बंद
सांसद जनक राम, विधायक राम प्रवेश राय, सुबास सिंह, डॉ इंद्रदेव मांझी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की प्रतिष्ठा भी प्रत्याशी आदित्य नारायण पांडेय को लेकर दावं पर लगी हुई है.
जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय, राम सेवक सिंह, मंजीत सिंह की तरफ से भी इस चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बनाया गाय है. पप्पू पांडेय चुनाव की कमान को संभाले हुए हैं, जबकि राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू महंत सत्यदेव दास के लिए दिन रात चुनाव में लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement