गोपालगंज : अब सभी गरीबों को अपना पक्का का मकान होगा. सरकार के द्वारा वर्ष 2015-16 में इंदिरा आवास निर्माण कराये जाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रखंडवार लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने लक्ष्य निर्धारित किया है.
उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी प्रखंडों को लक्ष्य आवंटित किया गया है, ताकि लाभुकों का चयन करते हुए उन्हें इंदिरा आवास मुहैया कराये. उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप विभाग के द्वारा आवंटन भी मुहैया कराया गया है.