13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक प्रखंडवार सूचना उपलब्ध कराएं : डीइओ

* केआरपी व प्रखंड समन्वयकों को मिला टास्कगोपालगंज : डीइओ सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के सभी केआरपी व प्रखंड समन्वयकों की एक बैठक हुई. डीइओ श्री प्रसाद ने संबंधित केआरपी व प्रखंड समन्वयकों को कई टास्क दिये उन्होंने कहा कि आप सभी समेकित रूप में प्रखंडवार सूचना सारांश तैयार कर जिला मुख्यालय में […]

* केआरपी व प्रखंड समन्वयकों को मिला टास्क
गोपालगंज : डीइओ सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के सभी केआरपी व प्रखंड समन्वयकों की एक बैठक हुई. डीइओ श्री प्रसाद ने संबंधित केआरपी व प्रखंड समन्वयकों को कई टास्क दिये

उन्होंने कहा कि आप सभी समेकित रूप में प्रखंडवार सूचना सारांश तैयार कर जिला मुख्यालय में 15 मई तक अवश्य उपलब्ध करा दें, ताकि डाटा अपलोडिंग का काम संपादित हो सके. साक्षरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की. केआरपी तथा प्रखंड समन्वयकों को अपनी -अपनी समस्याओं को उन्हें दूरभाष पर बताने की बात कही.

इस क्रम में कुचायकोट प्रखंड के प्रा. वि. मुशहरी के प्रभारी को साक्षरता कार्य में सहयोग नहीं देने पर दूरभाष से फटकार लगायी. एसआरजी सुनील कुमार द्विवेदी ने शिक्षा हक अभियान एवं विद्यालय संवाद कार्य का विस्तार से चर्चा की. एसआरजी ने कहा कि जिले के 301 तालीमी मरकज स्वंयसेवक एवं टोला सेवकों मे 40 केंद्र संचालित है. डीइओ तथा एसआरजी ने इससे संबंधित कई बातों की चर्चा की .बाकी बचे 261 केंद्रों पर अविलंब चयन करने का आदेश दिया.

प्रेरक केआरपी एवं स्वंयसेवकों के मानदेय भुगतान पर भी चर्चा हुई. केआरपी सर्वेश्वर उपाध्याय जय श्री प्रसाद,अवधेश मिश्र ,साधना ,उषा रमा देवी ,हरकेश मिश्र ,संतोष कुमार ,भानु प्रताप सिंह ,पंकज कुमार ,रवि शैल देवी ,सत्येंद्र राम ,रामनुज आदि सहित संबंधित केआरपी ,प्रखंड समन्वयक व सुमन कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें