गोपालगंज. उत्पाद विभाग ने कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 विभिन्न कांडों में जब्त 4816 लीटर देसी और विदेशी शराब को बलथरी चेकपोस्ट पर नष्ट किया गया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में की गयी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी ताकि पारदर्शिता बनी रहे. उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत यह कदम उठाया गया है. नष्ट की गयी शराब में देसी और विदेशी दोनों तरह की ब्रांडेड शराब शामिल थी. इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय प्रशासन, पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम भी मौके पर मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

