13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

छपरा (नगर): जेपी विवि में 23 सितंबर से शुरू हो रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में इस बार छपरा, सीवान व गोपालगंज में निर्धारित 27 परीक्षा केंद्रों पर तीनों संकायों के कुल 70 हजार 595 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों की भीड़ के मद्देनजर इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 25 से बढ़ा कर 27 […]

छपरा (नगर): जेपी विवि में 23 सितंबर से शुरू हो रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में इस बार छपरा, सीवान व गोपालगंज में निर्धारित 27 परीक्षा केंद्रों पर तीनों संकायों के कुल 70 हजार 595 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों की भीड़ के मद्देनजर इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 25 से बढ़ा कर 27 दी गयी है. इसके तहत छपरा में निर्धारित 16 केंद्रों पर कुल 46 हजार 729, दिघवारा के तीन केंद्रों पर 6329, गोपालगंज के चार केंद्रों पर 13 हजार 563, सीवान के 2 केंद्रों पर 2903 एवं महाराजगंज के दो केंद्रों पर कुल 1071 परीक्षार्थी पार्ट वन की परीक्षा देंगे. इसमें आर्ट संकाय के 33 हजार 327, कॉमर्स में 5122 तथा साइंस संकाय में कुल 32 हजार 146 छात्र-छात्रएं शामिल हैं. इस बार सबसे अधिक 8207 परीक्षार्थी छपरा के डॉ आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर शामिल होंगे, जबकि सबसे कम मात्र 256 परीक्षार्थी गोरख सिंह बीएड कॉलेज, महाराजगंज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे.

सब्सिडियरी 17 से

स्नातक पार्ट वन के तहत सब्सिडियरी व जेनरल पेपर की परीक्षा 17 से 25 अक्तूबर के बीच निर्धारित केंद्रों पर ली जायेगी. जेपी विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ दिव्यांशु कुमार ने बताया कि सब्सिडियरी व जेनरल की परीक्षा भी दो पालियों में होगी. उन्होंने कहा कि ऑनर्स विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा तीन अक्तूबर से तथा सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 अक्तूबर से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें