29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी ने मचायी तबाही,

एक युवक की मौत, दो दर्जन घायलएनएच-85 पर गिरा पेड़, ठप रहा हाइवेग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधितहजारों पेड़ के उखड़ने से किसान हुए तबाहफोटो-12संवाददाता, गोपालगंजजिले में मंगलवार की देर रात आंधी-पानी ने भारी तबाही मचायी है. इस आंधी मंे एक युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. गोपालगंज […]

एक युवक की मौत, दो दर्जन घायलएनएच-85 पर गिरा पेड़, ठप रहा हाइवेग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधितहजारों पेड़ के उखड़ने से किसान हुए तबाहफोटो-12संवाददाता, गोपालगंजजिले में मंगलवार की देर रात आंधी-पानी ने भारी तबाही मचायी है. इस आंधी मंे एक युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. गोपालगंज से पटना जानेवाला एनएच-85 पर थावे प्रखंड के चनावे के समीप इमली के विशाल पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया. बुधवार को जेसीबी से पेड़ को हटा कर यातायात को सुचारु कराया गया. अब भी हजारों पेड़ जहां-तहां गिरे हुए हैं. इससे किसानों को काफी क्षति हुई है. बगीचे से लेकर थावे जंगल तक पेड़ों को क्षति हुई है. उधर, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के निवासी पंकज राय (35 वर्ष) आंधी में घर से निकला और गिर पड़ा. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसी गांव के प्रभुनाथ राय घर में दब कर घायल हो गया, जबकि इंदिरा आवास पर पेड़ गिरने से कबूतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सदर प्रखंड के निरंजना गांव में एक साथ डेढ़ दर्जन झोंपडि़यों का पता तक नहीं चला. इसमें रमावती देवी, रघुनी भगत, इंद्रासन गोड़ के घायल होने की खबर है. आंधी से लगभग 585 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि ग्रामीण इलाके में पूरी तरह से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. शहर की बिजली आपूर्ति दिन के 2 बजे बहाल हो सकी. बिजली कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि 365 से अधिक पोल व दो ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं. उधर, डीएम कृष्ण मोहन ने क्षति का आकलन करने का निर्देश सभी अंचल पदाधिकारियों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें