Advertisement
नियोजित शिक्षकों का कार्य बहिष्कार रहेगा जारी
गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. यह बात जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कही. धरना कार्यक्रम के 34 वें दिन कई शिक्षक नेताओं व शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षकों में अटूट एकता है. इसकी अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार सिंह तथा मंच संचालन प्रकाश नारायण […]
गोपालगंज : नियोजित शिक्षकों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. यह बात जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कही. धरना कार्यक्रम के 34 वें दिन कई शिक्षक नेताओं व शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षकों में अटूट एकता है.
इसकी अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार सिंह तथा मंच संचालन प्रकाश नारायण ने किया. मुख्य अतिथि जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को यदि वेतनमान देने के लिए मन बना चुकी है, तो घोषणा करे.
नगर के एस एस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा धरना 12 वें दिन भी जारी रहा. शिक्षकों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए वेतनमान एवं सेवा शर्तो में सुधार के लिए चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल पूर्ण सफल है. यह लड़ाई वेतनमान के लिए आर-पार की लड़ाई है. धरने की अध्यक्षता कैलाश राय ने की. मौके पर अशोक कुमार मिश्र, रमेश सिंह, चंद्रशेखर दूबे, अरुण कुमार पांडेय, रतिकांत शुक्ला, मो सज्जाद आलम, उमेशचंद्र पांडेय व त्रिभुवन सिंह आदि थे.
बरौली में 96 व कुचायकोट में 51 ने दी गिरफ्तारी
गोपालगंज : मंगलवार को 34 वें दिन भी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रही. अपनी घोषणा के मुताबिक बरौली तथा कुचायकोट प्रखंडों में विशाल जुलूस निकाल कर शिक्षकों ने अपनी मांग दोहरायी तथा अपने जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी. गिरफ्तारी देनेवालों में कुमारी शीला रानी, ज्योति रानी, नसीमा परवीन, सरोज कुमारी, इंद्रजीत महतो, सुमित सिंह आदि शामिल हैं.
वहीं कुचायकोट में शिक्षकों ने शक्तिनाथ तिवारी की अध्यक्षता में गिरफ्तारी दी. इन शिक्षकों में विजय शंकर प्रधान, अजय ब्याहुत, अमन कुमारी, अशरफी, पूजन राम, छोटे लाल महतो, मनीष राय, आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement