-24 स्थान हैं रिक्त – रिक्ति के विपरीत आये हैं 21 आवेदन संवाददाता, गोपालगंज नगर पर्षद अंतर्गत प्लस टू तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए काउंसेलिंग नगर पर्षद कार्यालय में 11 मई को होगी. इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. काउंसेलिंग के दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी तथा नियमानुसार चयनित अभ्यर्थियों को उसी दिन नियोजन पत्र दे दिये जायेंगे. 24 शिक्षक पदों पर नियोजन करना है, जिसके विपरीत 21 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं.उच्चतर माध्यमिक(प्लस टू विद्यालय)विषय स्थान इपीएस 01एनआरबी 07फिजीक्स 04केमेस्ट्री 01मैथ 04भूगोल 01अंगरेजी 04कुल 22माध्यमिक विद्यालयविषय स्थान अंगरेजी 01संस्कृत 01कुल 02
नगर पर्षद कार्यालय में शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग आज
-24 स्थान हैं रिक्त – रिक्ति के विपरीत आये हैं 21 आवेदन संवाददाता, गोपालगंज नगर पर्षद अंतर्गत प्लस टू तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए काउंसेलिंग नगर पर्षद कार्यालय में 11 मई को होगी. इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement