थावे. स्थानीय पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान छापेमारी कर 39 टेट्रा पैकेट देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि आरोपित मौके से फरार हो गया. प्रशिक्षु एसआइ कृष्ण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थावे रहसू मंदिर के पास लगे झूले के समीप गजाधरटोला निवासी अमित कुमार बोरे में शराब छिपाकर बेच रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ का लाभ उठाकर अमित फरार हो गया. इसके बाद झूले के पास रखे बोरे की तलाशी ली गयी, जिसमें से 39 टेट्रा पैकेट शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि फरार आरोपित अमित कुमार उर्फ भोला, अनिल साह का पुत्र है. उन्होंने कहा कि उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

