29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये एंबुलेंस कर्मी, मरीज परेशान

फोटो न. 5 हड़ताल के कारण अस्पताल परिसर में खड़ा एंबुलेंस.आठ माह से नहीं मिला है कर्मियों को वेतन शव वाहन चालक भी हड़ताल पर, बढ़ीं लोगों की मुश्किलें 102 व 108 एंबुलेंस हैं अस्पताल में चालू संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल के एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गये. उनके हड़ताल पर चले जाने से मरीजों […]

फोटो न. 5 हड़ताल के कारण अस्पताल परिसर में खड़ा एंबुलेंस.आठ माह से नहीं मिला है कर्मियों को वेतन शव वाहन चालक भी हड़ताल पर, बढ़ीं लोगों की मुश्किलें 102 व 108 एंबुलेंस हैं अस्पताल में चालू संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल के एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गये. उनके हड़ताल पर चले जाने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इनके साथ ही शव वाहनचालक और 1099 सेवा के एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं. मालूम हो कि कर्मियों को पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को एंबुलेंस के लिए सदर अस्पताल में मरीज परेशान दिखे. निजी एंबुलेंस के सहारे मरीजों को बाहर रेफर किया जा रहा था. शव वाहन के कर्मी व चालक भी हड़ताल पर है. इसके कारण अस्पताल में आने-वाले लावारिस शवों को ठेला व रिक्शे से पोस्टमार्टम हाउस भेजना पड़ रहा है. कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग से बकाया वेतन की मांग की है. साथ ही वेतन मिलने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों से हड़ताल समाप्त कराने की पहल की, लेकिन, कर्मियों ने वेतन मिलने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की बात कही. मालूम हो कि सदर अस्पताल में केवल 102 व 108 के एक-एक एंबुलेंस की सेवा चालू है, जो मरीजों की संख्या के अनुरूप काफी कम है. क्या कहते हैं डीएस वेतन के लिए एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल समाप्त कराने के लिए प्रयास किया गया, लेकिन, कर्मी अपनी मांग के आगे काम पर नहीं लौटे. अस्पताल में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा चालू है. मरीजों को रेफर करने या लाने के लिए इनसे काम लिया जा रहा है. डॉ. पीसी प्रभात, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें