आंधी के दौरान कमालपुर गांव में हुआ हादसा दोनों बच्चों की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती हादसे के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहरामफोटो न. 1संवाददाता. बरौली बरौली थाने के कमालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम तेज हवा के साथ आयी आंधी में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृत बच्ची सतीश पटेल की तीन वर्षीया पुत्री नंदनी कुमारी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सतीश पटेल के मकान का छज्जा हाल ही में बना था, जो तेज हवा के कारण टूट कर गिर पड़ा. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय छोटे-छोटे बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे. पिंटू पटेल के पुत्र तीन वर्षीय विवेक कुमार, सात वर्षीय हिमांशु कुमार और नंदनी कुमारी मलबे में दब गया. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंची और बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायल बच्ची की स्थिति नाजुक देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. रास्ते में हाजीपुर के समीप एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. घटना के बाद पीडि़त परिजनों को प्रशासन की ओर से अब तक सहायता नहीं मिली है. इधर, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ आरके सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों के शरीर पर अधिक जख्म होने के कारण उनकी हालत गंभीर है.
BREAKING NEWS
खेल रहे बच्चों पर गिरा घर का छज्जा, एक की मौत, दो घायल
आंधी के दौरान कमालपुर गांव में हुआ हादसा दोनों बच्चों की हालत गंभीर, अस्पताल में भरती हादसे के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहरामफोटो न. 1संवाददाता. बरौली बरौली थाने के कमालपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम तेज हवा के साथ आयी आंधी में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिर गया. इस घटना में एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement