गोपालगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त सेविका व सहायिका के पदों पर चयन होगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका की चयन प्रक्रिया अप्रैल 2015 से प्रारंभ होगी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका का चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरा करायी जायेगी. ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों का सही ढंग से संचालन किया जा सके.
इतना ही नहीं कुपोषण मुक्त बिहार का सपना भी गोपालगंज में साकार किया जा सके. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी के रिक्त सेविका व सहायिका के पदों पर आम सभा का आयोजन करने तथा चयन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी परियोजना की सीडीपीओ को पत्र लिख कर चयन संबंधित आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया है. ताकि विभाग के द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का चयन किया जा सके. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका के 70 पदों पर चयन किया जाना है. जबकि सहायिका के 161 पदों पर चयन किया जाना है.