12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो से 355 लीटर शराब बरामद, एक तस्कर धराया

गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोर्टनरवा बगीचे के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक स्कॉर्पियो से 355 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद की है.

गोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोर्टनरवा बगीचे के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक स्कॉर्पियो से 355 लीटर देसी एवं विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान टीम ने मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव निवासी सत्यदेव महतो के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, उसका दोस्त संदेश कुमार पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया. बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है तथा स्कॉर्पियो को भी उत्पाद विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा लागू पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग की टीमें लगातार सक्रिय हैं. जिले के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में भी सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो वाहन की जांच की गयी, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी और सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel