हथुआ. बुधवार से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा हथुआ के आठ केंद्रों पर होगी. गोपेश्वर कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय, शिव प्रताप उच्च विद्यालय, इंपीरियल पब्लिक स्कूल, भीमराव आंबेडकर उच्च विद्यालय, गर्ल्स स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय, मीरगंज में साहू जैन उच्च विद्यालय केंद्र पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. बीइओ जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी केंद्रों पर भ्रमण कर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया. ज्ञात हो कि हथुआ के आठ केंद्रों पर कुल 15867 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जाम की समस्या होगी चुनौती प्रशासन को कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के साथ-साथ जाम की भी समस्या चुनौती होगी. हथुआ में परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ तथा वाहनों की लंबी कतार से शहर का चप्पा-चप्पा जाम हो जाता है. स्थिति यह हो जाती है कि वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इंस्पेक्टर प्रियव्रत का कहना है कि परीक्षा को लेकर सभी चौक – चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस बल तैनात रहेंगे. हथुआ में रहेगी कड़ी चौकसीसभी केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गयी है. कदाचार में लिप्त रहनेवाले अभिभावकों एवं वीक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ कृष्णा मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी केंद्रों पर कड़ाई के साथ कदाचारमुक्त परीक्षा होगी. इसके लिए परीक्षा की सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी करायी जा रही है. पर्याप्त पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
BREAKING NEWS
गोपेश्वर कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी परीक्षा
हथुआ. बुधवार से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा हथुआ के आठ केंद्रों पर होगी. गोपेश्वर कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय, शिव प्रताप उच्च विद्यालय, इंपीरियल पब्लिक स्कूल, भीमराव आंबेडकर उच्च विद्यालय, गर्ल्स स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय, मीरगंज में साहू जैन उच्च विद्यालय केंद्र पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी. बीइओ जितेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement