प्रकाशन को लेकर बेचैन हैं अभ्यर्थीएकमात्र नगर पंचायत, कटेया ने सूची की प्रकाशितफोटो न.25संवाददाता. गोपालगंजसरकारी निर्देश के बावजूद निर्धारित तिथि को शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची का प्रकाशन नहीं हो सका. इसको लेकर अभ्यर्थी सूची देखने को लेकर बेचैन दिखाये जाये. विदित हो कि निर्देश के आलोक में मेधा सूची का अनुमोदन 11 फरवरी तक करना था तथा उसके बाद निर्धारित मेधा सूची का प्रकाशन 13 फरवरी को करना था. वह तिथि समाप्त हो गयी. मेधा सूची पर आपत्ति 14 से 28 फरवरी तक करनी है. जिला पर्षद अंतर्गत नियोजित होनेवाले शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन नहीं होने के संबंध में डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कहा कि मेधा सूची प्रकाशित करने को लेकर प्रक्रिया जारी है. वहीं नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने कहा कि 13 फरवरी की देर शाम तक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. बरौली के बीडीओ कुमार प्रशांत ने कहा कि 13 फरवरी निर्धारित तिथि को हर हालत में मेधा सूची का प्रकाशन होगा, जबकि नगर पंचायत कटेया के तहत शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक जिले के प्रखंडों व पंचायतों की नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची प्रकाशित करने की बात नहीं आयी है. इसका प्रकाशन नहीं होने से अभ्यर्थी इधर- से- उधर दौड़ लगा रहे हैं. मेधा सूची पर आपत्ति,14 फरवरी से 28 फरवरी तक आपत्तियों का निराकरण तीन मार्च तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन-चार मार्चजिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन -16 मार्च तकनियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिकीकरण -20 मार्च तकनियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करना -27 मार्च तक
लेटेस्ट वीडियो
नहीं प्रकाशित हुई मेधा सूची
प्रकाशन को लेकर बेचैन हैं अभ्यर्थीएकमात्र नगर पंचायत, कटेया ने सूची की प्रकाशितफोटो न.25संवाददाता. गोपालगंजसरकारी निर्देश के बावजूद निर्धारित तिथि को शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची का प्रकाशन नहीं हो सका. इसको लेकर अभ्यर्थी सूची देखने को लेकर बेचैन दिखाये जाये. विदित हो कि निर्देश के आलोक में मेधा सूची का अनुमोदन 11 फरवरी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
