24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपरहण का मामला निकला प्रेम प्रसंग

बच्चे को गोद में लिये पहुंची अपहृतासंवाददाता, गोपालगंजअपहरण का मामला उस समय प्रेम प्रसंग में बदल गया, जब अपहृत युवतियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में युवतियों ने 164 का बयान दर्ज कराया एवं अपहरण से इनकार करते हुए मरजी से प्रेमी के साथ शादी रचाने की बात कही. भोरे थाना क्षेत्र […]

बच्चे को गोद में लिये पहुंची अपहृतासंवाददाता, गोपालगंजअपहरण का मामला उस समय प्रेम प्रसंग में बदल गया, जब अपहृत युवतियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में युवतियों ने 164 का बयान दर्ज कराया एवं अपहरण से इनकार करते हुए मरजी से प्रेमी के साथ शादी रचाने की बात कही. भोरे थाना क्षेत्र की रामपुर चकरवां गांव की चंदा कुमारी 15 दिसंबर, 2011 को अपने घर से फरार हो गयी थी. परिजनों ने गांव के ही भोला भगत सहित चार लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डेढ़ वर्ष बाद पुलिस ने उसे बरामद किया. इस बीच युवती एक बच्चे की मांग बन चुकी है. युवती को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने मरजी से शादी रचाने की बाद कही है. उसने अपने प्रेमी (पति) के साथ रहने की इजाजत मांगी है. वहीं, सिधवलिया थाने के दंगसी गांव से 14 जुलाई, 2014 को विमल कुमारी अपने घर से अचानक लापता हो गयी थी. परिजनों ने अज्ञात अपहर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, पुलिस ने सात माह बाद युवती को बरामद किया. उसने अपहरण की बात से इनकार किया है. सीवान जिले के जामो थाने के जोगापुर गांव के पिंटू कुमार से शादी रचाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें