उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के पेंदुला खास गांव में जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने केश्वर यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचीं उनके परिवार की महिलाएं रेणु देवी और पूजा देवी की भी जमकर पिटाई की गयी. घटना तब हुई, जब केश्वर यादव अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. आरोप है कि हमलावरों ने उनकी जेब से दो हजार रुपये भी निकाल लिये और मामले को लेकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. हमले में घायल तीनों लोगों का इलाज उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना के बाद पीड़ित केश्वर यादव के आवेदन पर महातम यादव, रंजन यादव, महेंद्र यादव, नीतू देवी और शारदा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

