25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइ लव माई इंडिया की बोल पर बच्चों ने मचाया धमाल

बच्चों की प्रस्तुति देख मुग्ध हुए लोगसंवाददाता, भोरे कटेया प्रखंड के सिधवनिया स्थित विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति देख लोग दंग रह गये. ‘आइ लव माई इंडिया’ गाने पर भाव नृत्य प्रस्तुत करते बच्चों को देख उनके ही अभिभावक दंग रह गये. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपनी कला से यह बता रहे थे […]

बच्चों की प्रस्तुति देख मुग्ध हुए लोगसंवाददाता, भोरे कटेया प्रखंड के सिधवनिया स्थित विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति देख लोग दंग रह गये. ‘आइ लव माई इंडिया’ गाने पर भाव नृत्य प्रस्तुत करते बच्चों को देख उनके ही अभिभावक दंग रह गये. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपनी कला से यह बता रहे थे कि वे प्रतिभा के धनी हंै. मौका मिले, तो वे स्वयं को साबित कर सकते हैं. विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल के इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व शिक्षा पदाधिकारी पलटन सिंह ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सलोनी एवं काव्या स्वरूप के सरस्वती वंदना से हुई. ध्यानेश पांडेय की प्रस्तुति ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’ ने कार्यक्रम का आगाज किया, तो ‘आइ लव माई इंडिया’ गीत पर अल्का, आसिया, लक्ष्मी, शिल्पी के भाव नृत्य पर खूब तालियां बजीं. निशा सिंह, शाजिया अली, आर्यन, आसिफ के भाव नृत्य पर जहां प्रशंसा मिली. वहीं श्रेया तिवारी, सौरभ राय, विकास गुप्ता का भाषण को खुब सराहा गया. इस अवसर पर अभिभावक विद्या सागर मिश्र, ब्रज किशोर दूबे, रामानंद मिश्र, जमशेद अली एवं शिक्षक चंद्रदेव मिश्र, स्वामी नाथ सिंह आदि ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रमावती सिंह एवं कुशल संचालन धर्मनाथ तिवारी ने की. विद्यालय के प्राचार्य दिनेशचंद्र मिश्र ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. विद्यालय के शिक्षक एमएल यादव, प्रेम चंद पाठक सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें