गोपालगंज. राजद ने कुचायकोट में हुए दलित उत्पीड़न मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. राजद के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने बताया कि राजद के वरिष्ठ नेता महंत सत्यदेव दास के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां के स्थानीय लोगों से बात अपनी रिपोर्ट देगी.
जांच टीम में महंत सत्यदेव दास के अलावा राजद के प्रधान महासचिव इंतेयाज अली भुट्टो, अरविंद कुमार पप्पू , सुरेश यादव मुखिया एवं राजद नेता प्रमोद राम को शामिल किया गया है.