20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टरों की फीस बढ़ोतरी पर उपद्रव

गोपालगंज : निजी चिकित्सकों की बेतहाशा फीस बढ़ोतरी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा ने शहर में उग्र प्रदर्शन किया. समाहरणालय की गेट पर तालाबंदी कर घंटों नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी ने समाहरणालय पथ पर हंगामा कर सड़क को जाम कर दिया. आंदोलनकारियों के उपद्रव से समाहरणालय गेट पर अफरातफरी मची रही. आंदोलनकारी फीस बढ़ोतरी का विरोध […]

गोपालगंज : निजी चिकित्सकों की बेतहाशा फीस बढ़ोतरी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा ने शहर में उग्र प्रदर्शन किया. समाहरणालय की गेट पर तालाबंदी कर घंटों नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारी ने समाहरणालय पथ पर हंगामा कर सड़क को जाम कर दिया. आंदोलनकारियों के उपद्रव से समाहरणालय गेट पर अफरातफरी मची रही. आंदोलनकारी फीस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे थे. समाहरणालय के गेट पर हंगामे के कारण दूर-दूर से जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
गुरुवार की सुबह 11.30 बजे भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा के कार्यकर्ता छात्र नेता सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के राजेंद्र चौक से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचे और शहर के नर्सिग होम एवं निजी क्लिनिक के डॉक्टरों पर गरीब मरीजों का शोषण करने का आरोप लगाने लगे.
नर्सिग होम को एक्ट का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, सिविल सजर्न डॉक्टर विभेष प्रसाद सिंह, एसडीएम जयनारायण झा ने आंदोलन कर रहे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को बुला कर उनसे बात की तथा फीस वृद्धि पर रोक लगाने का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया. सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं में धुन राजा, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, आलोक कुमार, अमन कुमार, वसीम, सद्दाम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel