Advertisement
खाते में पहुंचने लगी सब्सिडी की रकम
गोपालगंज : सब्सिडी की रकम रसोई गैस उपभोक्ताओं के बैंक खाते मे पहुंचने लगी है. सोमवार को उपभोक्ता एजेंसियों पर पहुंच कर इस बात का सत्यापन कर रहे थे कि उनके खाते में सब्सिडी की रकम पहुंची है या नहीं. एजेंसियों पर शाम तक उपभोक्ता जानकारी लेते रहे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय अधिकारी दिलीप […]
गोपालगंज : सब्सिडी की रकम रसोई गैस उपभोक्ताओं के बैंक खाते मे पहुंचने लगी है. सोमवार को उपभोक्ता एजेंसियों पर पहुंच कर इस बात का सत्यापन कर रहे थे कि उनके खाते में सब्सिडी की रकम पहुंची है या नहीं.
एजेंसियों पर शाम तक उपभोक्ता जानकारी लेते रहे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सब्सिडी की रकम संबंधित गैस कंपनियों और बैंक खाते से लिंक होने पर उपभोक्ताओं के खाते में पहुंचने लगी है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं की धनराशि खाते में पहुंच गयी है. प्रत्येक उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी की रकम 568 रु पये बराबर बनी रहेगी.
उपभोक्ता जब सिलिंडर की बुकिंग करायेंगे, तो उन्हें जिस तिथि में सिलिंडर मिलेगा, उस दौरान उन्हें सिलिंडर की कीमत बाजार दर पर अदा करनी होगी. डिलिवरी पर संबंधित सिलिंडर की मौजूदा सब्सिडी की शेष रकम उसके बैंक खाते में 72 घटे के अंदर भेज दी जायेगी. ऐसे में रसोई गैस के उपभोक्ता बैंक से लिंक कराने के लिए जुट गये हैं. उपभोक्ता संबंधित बैंकों तथा गैस एजेंसियों में फॉर्म जमा कर रहे हैं. आधार कार्ड के साथ बैंक से लिंक करानेवाले उपभोक्ताओं के खाते में ही राशि फिलहाल भेजी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement