पीएमसीएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम बरौली के बतरदेह गांव में हुई थी वारदात संवाददाता, गोपालगंज बरौली थाने के बतरदेह गांव में विवादित जमीन से बांस काटने को लेकर हुई मारपीट में घायल चौकीदार के भाई की मौत हो गयी. पीएमसीएच में रविवार की रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक युवक बरौली थाने के चौकीदार विंध्याचल प्रसाद का भाई अर्जुन प्रसाद बताया गया है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, वारदात को लेकर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि पहली जनवरी की देर शाम विवादित जमीन से कुछ लोग बांस की कटाई कर रहे थे. तभी अर्जुन प्रसाद बांस काटने का विरोध करने लगे, जिस पर फरसे से जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया. बीच -बचाव करने पहुंचे भाई विंध्याचल प्रसाद को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां अर्जुन प्रसाद के शरीर से अधिक खून निकल के कारण पटना रेफर कर दिया गया. जबकि विंध्याचल प्रसाद को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. घटना को लेकर पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
बांस के विवाद में जख्मी चौकीदार के भाई की मौत
पीएमसीएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम बरौली के बतरदेह गांव में हुई थी वारदात संवाददाता, गोपालगंज बरौली थाने के बतरदेह गांव में विवादित जमीन से बांस काटने को लेकर हुई मारपीट में घायल चौकीदार के भाई की मौत हो गयी. पीएमसीएच में रविवार की रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक युवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement