23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेश भेजने के नाम पर भोरे में 25 युवकों से 16.25 लाख की ठगी, आरोपित फरार

भोरे. गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के बगही रोड में एक फर्जी एजेंसी चलाकर विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

भोरे. गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के बगही रोड में एक फर्जी एजेंसी चलाकर विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह ठगी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बलिया उत्तर भागलपुर गांव निवासी एक युवक रवि प्रकाश उर्फ मयंक शर्मा द्वारा की गयी है, जो भोरे के बगही रोड स्थित वीरेंद्र कुमार के मकान में ऑफिस खोलकर विदेश भेजने का झांसा दे रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि प्रकाश ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर देवरिया जिले के धर्मखोर गांव निवासी दीपक शर्मा समेत 25 युवकों से 65-65 हजार रुपये की दर से कुल 16 लाख 25 हजार रुपये वसूल लिये. उसने युवकों को वीजा, पासपोर्ट, हवाई टिकट और नौकरी के फर्जी कागजात दिखाकर विश्वास में लिया. युवकों को मलेशिया, दुबई और कतर जैसे देशों में नौकरी दिलाने का वादा किया गया था. पीड़ित दीपक शर्मा की ओर से भोरे थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपित रवि प्रकाश ने पैसा लेने के बाद लगातार समय निकालता रहा और फिर अचानक अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गया. ठगी का शिकार हुए अन्य युवकों में अजय कुमार, बलिराम गौतम, बृजेश प्रसाद, राम सनेही गोंड, प्रदीप कुमार, राज कुमार और अशोक शर्मा शामिल हैं. पीड़ितों ने जब रवि प्रकाश से पैसा लौटाने की मांग की, तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया और फिर मोबाइल भी बंद कर दिया. उसके फरार होने के बाद युवकों को समझ में आया कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. भोरे थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं, पीड़ित युवक प्रशासन से जल्द न्याय और ठगी की रकम की वापसी की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने भोरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और लोगों में विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी के खिलाफ जागरूकता की जरूरत एक बार फिर उजागर हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel