35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी छात्रा की हत्या की मेडिकल में पुष्टि

डॉक्टरों की टीम ने तैयार की पोस्टमार्टम रिपोर्टपरिजनों ने चाचा के परिजनों पर दर्ज करायी प्राथमिकीकरोड़ों की जमीन की इकलौती वारिस थी छात्राजमीन पर पहले से ही लगी थी अपनों की नजर प्रभात फालोअप, तस्वीर पटना कार्यालय से लगानी हैसंवाददाता, हथुआ हथुआ के पीजी की छात्रा की हत्या की मेडिकल पुष्टि भी हो गयी है. […]

डॉक्टरों की टीम ने तैयार की पोस्टमार्टम रिपोर्टपरिजनों ने चाचा के परिजनों पर दर्ज करायी प्राथमिकीकरोड़ों की जमीन की इकलौती वारिस थी छात्राजमीन पर पहले से ही लगी थी अपनों की नजर प्रभात फालोअप, तस्वीर पटना कार्यालय से लगानी हैसंवाददाता, हथुआ हथुआ के पीजी की छात्रा की हत्या की मेडिकल पुष्टि भी हो गयी है. छात्रा की पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों की टीम ने हत्या की बात मानी है. करोड़ों की संपत्ति की वारिस नीलू पाठक की अपनों ने ही गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसी के दुपट्टे से बांध कर पंखे से टांग दिया था. फांसी लगाने के बाद गरदन में खिंचाव आना स्वाभाविक है. इस कांड में ऐसा नहीं पाया गया है. बता दंे कि रतनचक गांव की मुन्ना पाठक की पुत्री पढ़ाई में काफी तेज थी. वह एमए करने के बाद प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रही थी. वह हथुआ स्थित पीएन पांडेय एजुकेशनल शिक्षण संस्थान की प्राचार्य भी थी. उसे शिक्षण संस्थान की तरफ से उसे मोबाइल, लैपटॉप तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं. इस बीच गत 18 दिसंबर की रात साजिश के तहत हत्या करने के बाद उसके शव को पंखे से लटका दिया गया.. उसके बाद हत्यारे फरार हो गये. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मौके से पहुंच कर शव को बरामद किया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मां लीला पाठक की तहरीर पर इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. इस हत्याकांड में पुलिस अब तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि इस हत्याकांड की लीपापोती करने से लेकर पीडि़त परिवार को धमकाने तक की बात सामने आ रही है. परिवार के लोग भी अब दहशत में हैं. हत्यारों से खतरा अब उन्हें भी उत्पन्न हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें