बरौली. थाना कांड संख्या 329/24 के मुख्य आरोपित आलापुर के विजयमल यादव, पिता शारदा यादव ने कोर्ट में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. ऐसा उसने पुलिस की लगातार हो रही दबिश से परेशान होकर किया. गौरतलब हो कि यह कांड नशे के कारोबार से संबंधित था और पुलिस ने एक आरोपित को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना 12 दिसंबर 2024 की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि स्मैक जैसे नशे के कारोबारी बतरदेह नहर के पास स्मैक लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर बतरदेह गांव के शिवजी दास के बेटे बिट्टु दास को पकड़ा था, जिसके पास से साबुनदानी में रख कर स्मैक ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बिट्टू दास से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह आलापुर के विजयमल यादव से यह माल लेकर आ रहा है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी की्र तो आलापुर उसके घर से 535.04 ग्राम स्मैक बरामद हुआ, जो कई साबुनदानियों में छिपा कर रखा गया था. हालांकि पुलिस ने जब छापेमारी की, तो विजयमल यादव तथा उसके साथी घर छोड़कर फरार हो गये थे. पुलिस ने लगातार अपनी दबिश जारी रखी, नतीजतन विजयमल यादव ने न्यायालय में समर्पण कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है