उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव में पुलिस ने छापेमारी कर नववर्ष के लिए उत्तर प्रदेश से लाकर जमा की जा रही 238 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि, इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाने के दारोगा मंकेश्वर महतो पुलिस बल के साथ दिवा गश्ती में थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक बाइक से उत्तर प्रदेश से शराब लेकर थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बालाहाता गांव के पास घेराबंदी की और तलाशी के दौरान बाइक पर लदी 238 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर ली. छापेमारी के दौरान पुलिस को देख आरोपित मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने मौके से बाइक सहित शराब को जब्त कर लिया. मामले में बालाहाता गांव के एक युवक को आरोपित बनाते हुए संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

