गोपालगंज : पुलिस ने शनिवार को गोपालगंज शहर में छापेमारी कर दो लाख से अधिक के स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर साधु चौक निवासी फनी सहनी सरेया वार्ड, बरइ टोला के हरि पटेल, मांझागढ़ थाने के सुधा साह के टोले के अलोक कुमार सोनू को गिरफ्तार किया.
तीनों के पास से अलग-अलग पुड़िया में स्मैक बरामद किया गया. बरामद स्मैक का वजन 11 ग्राम है. कीमत लगभग दो लाख रुपये बताया गया है. पुलिस व्यवसायी की तलाश में छापेमारी कर रही.
