29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोम्हारीपुर व सलेमपुर में कटाव तेज

बैकुंठपुर : प्रखंड के खोम्हारीपुर व सलेमपुर में गंडक नदी का कटाव क म होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कटावरोधी कार्य के क्रम में डाली गयी जाली व बैग पानी संग बह गया .कटाव थमने का कहीं संकेत नहीं है. बंबू रोल के सहारे कटाव रोकने का प्रयास भी विफल होते […]

बैकुंठपुर : प्रखंड के खोम्हारीपुर व सलेमपुर में गंडक नदी का कटाव क म होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कटावरोधी कार्य के क्रम में डाली गयी जाली व बैग पानी संग बह गया .कटाव थमने का कहीं संकेत नहीं है. बंबू रोल के सहारे कटाव रोकने का प्रयास भी विफल होते जा रहा है.

लाख प्रयास के बाद भी कटाव कम होने की जगह बढ़ते जा रहा है. फै जुल्लाहपुर पंचायत के मुखिया विजय कुमार वर्मा ने बताया कि कटाव से पीड़ित परिवारों को राहत के नाम पर कुछ नहीं मिल सका है.

कटाव की कहर से बखरी, प्यारेपुर, बंगरा, गम्हारी, उसरी, हारानी व फैजुल्लाहपुर सहित अन्य गांवों की खेती चौपट होती जा रही है. दर्जनों गांव जो गंडक नदी के करीब है. किसान सिर पीट रहे हैं, किसी के धान तो किसी की मकई ज्यादातर गन्‍नों की खेती प्रभावित बतायी जा रही है. किसान अवध राय ,प्रभुनाथ राय, संजय राय आदि ने बताया काफी मेहनत से उन्नत किस्म की गन्ना लगायी थी. फसल की हरियाली देखते बनती थी. खोम्हारीपुर में चल रहे कटाव महीने दिन से जारी है. इससे फसल नदी के आगोश में चली गयी. कटावरोधी कार्य में तेजी लाकर सफलता पाने की जरूरत महसूस की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें