गोपालगंज. जिले में कानून-व्यवस्था बनाये रखने और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है. इसी क्रम में 2 नवंबर से 8 नवंबर 2025 के बीच जिले के विभिन्न थानों में कुल 22 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. इन मामलों में हत्या, मारपीट, साइबर अपराध, शराबबंदी उल्लंघन और यातायात उल्लंघन से संबंधित घटनाएं प्रमुख हैं. सबसे अधिक मामले गोपालपुर, नगर, उचकागांव, मीरगंज, बैकुंठपुर, फुलवरिया और कुचायकोट थाना क्षेत्रों से सामने आये हैं. गोपालपुर थाना क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं में अर्जुन सिंह, मुकेश सिंह, सलीमा खातून, तनवीर सोहेल सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की गयी है. वहीं साइबर थाने में अनुज सिंह, शशिकांत सिंह समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित केस दर्ज किया गया है. नगर थाने में शराबबंदी अधिनियम के तहत कई अभियुक्तों पर मामला दर्ज हुआ है, जबकि उचकागांव और मीरगंज थाना क्षेत्र में चुनावी विवाद और आपसी झड़प से जुड़े कई मामले दर्ज किये गये हैं. बैकुंठपुर और फुलवरिया थाने में महिला विवाद, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और कानून व्यवस्था को हर हाल में बनाये रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

