20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब श्री विधि से होगी धान की रोपनी

गोपालगंज : श्री विधि अभियान को शत -प्रतिशत सफल बनाने के लिए कृषि विभाग कमर कस लिया है. बीज वितरण और मॉडल नर्सरी बनाने के बाद अब रोपनी भी प्रशिक्षित रोपनहार करेगी. श्री विधि अभियान को आगे बढ़ाते हुए सदर प्रखंड के कररिया और भितभेरवां गांव में प्रखंड की 500 महिलाओं को रोपनी की ट्रेनिंग […]

गोपालगंज : श्री विधि अभियान को शत -प्रतिशत सफल बनाने के लिए कृषि विभाग कमर कस लिया है. बीज वितरण और मॉडल नर्सरी बनाने के बाद अब रोपनी भी प्रशिक्षित रोपनहार करेगी. श्री विधि अभियान को आगे बढ़ाते हुए सदर प्रखंड के कररिया और भितभेरवां गांव में प्रखंड की 500 महिलाओं को रोपनी की ट्रेनिंग दी गयी.

रोपनहार महिलाओं को प्रशिक्षण प्रगतिशील कृषक अजय कुमार सिंह तथा पूर्व प्रमुख अजय सिंह ने भीतभेरवां के नामगाराम की खेत में रोपनी करा कर दिया गया. इसमें प्रखंड की सभी पंचायतों के रोपनहार महिलाएं भाग ली. आत्मा के निदेशक ने बताया कि पिछले साल प्रति कट्ठा 110 केजी का उत्पादन हुआ था.

इस वर्ष इसे और बढ़ाना है. प्रशिक्षित रोपनहार ही प्रत्येक पंचायत में श्री विधि से होनेवाली रोपनी करेंगी .सभी रोपनहारों को 144 रुपये प्रति मजदूर के दर से मजदूरी दी गयी. प्रशिक्षण देनेवालों में जिला कृषि पदाधिकारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार ,विषय वस्तु विशेषज्ञ सुधीर कुमार वर्मा ,विनोद कुमार बालेंदू कुमार , दिनकर सिंह ,ललितेश्वर सिंह ,आलोक गिरि ,संतोष कुमार आदि शामिल थे.

इधर विषय वस्तु विशेषज्ञों के श्री विधि अभियान में शामिल होने से बहार आ गयी है. अभियान की गति में तेजी आ गयी है तथा उम्मीद जतायी गयी है कि लक्ष्य शत- प्रतिशत प्राप्त हो जायेगा. गौरतलब है कि विषय वस्तु विशेषज्ञ इस अभियान से पहले अलग थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel