उचकागांव. विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने बाहरी प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों की सघनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. डीएम पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गठित टीमों के माध्यम से लगातार वाहन जांच की जा रही है. इसी कड़ी में उचकागांव सीओ विकेश कुमार के नेतृत्व में मीरगंज शहर के हथुआ मोड़ पर वाहन जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ओडिशा नंबर की एक गाड़ी को रोका गया. सुरक्षा कर्मियों ने दंडाधिकारियों की मौजूदगी में गाड़ी की सघनता से जांच की. जांच के दौरान गाड़ी के अलग-अलग हिस्सों में छिपा कर रखे गये बंडल बरामद किये गये. जब इन्हें खोला गया, तो इसमें चांदी के बने आभूषण मिले. मौके पर दंडाधिकारी ने गाड़ी में रखे चांदी के कागजात की मांग की, लेकिन गाड़ी में सवार व्यक्ति कोई ठोस जवाब नहीं दे सका. सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी के अन्य हिस्सों की भी सघनता से जांच की. इस दौरान कुल 21 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए. पुलिस ने गाड़ी में सवार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जिसकी पहचान सारण जिले के मोना छपरा गांव निवासी स्व. सीताराम शाह के पुत्र विजय प्रसाद के रूप में हुई. सीओ विकेश कुमार ने बताया कि चांदी के आभूषण कहां से लाये गये, इसकी जांच की जा रही है. हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है. ओडिशा नंबर की गाड़ी की भी जांच-पड़ताल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

