सासामुसा. विश्वंभरपुर थाने क्षेत्र के बलिवन सागर स्कूल के समीप तस्करी के लिए गोपालगंज ले जायी जा रही शराब व कार को पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ में दो तस्करों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि वाहन जांच के दौरान यूपी से गोपालगंज शराब ले जाने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस दौरान बॉर्डर इलाके से आ रही कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के क्रम में कार से 309 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर नई दिल्ली के थाना क्षेत्र सरोजिनी नगर के अनंतनमडेरी आर परम सेक्टर 13 के हेमंत गोहा और गाजियाबाद जिले के थाना खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र आरसी 170 मंत्रिका बिहार के मनोज कुमार हैं. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत कार मालिक व तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की और गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

