19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई 192 लीटर शराब की गयी बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे विशेष सघन जांच अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे विशेष सघन जांच अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान कुल 192 लीटर देसी एवं विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक इ-रिक्शा और दो बाइकों को भी जब्त किया गया. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी दुर्गा मंदिर के पास वाहन जांच के दौरान दो तस्कर चैनपट्टी गाव के निवासी मुन्ना कुमार और राहुल कुमार थावे थाने के केशवपुर गाव के निवासी राहुल कुमार को 32 लीटर देसी और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दूसरी कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र के बसडीला रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ई-रिक्शा से शराब तस्करी करते हुए कटेया थाना क्षेत्र के निमोनिया गांव निवासी गौतम कुमार को पकड़ा गया, जिसके पास से 152 लीटर देसी शराब बरामद हुई. तीसरी कार्रवाई में कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड से कुशीनगर के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के गौराहा बाजार निवासी जोगिंदर को 35 मिली लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं चौथी कार्रवाई महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बृजकिशोर हाल के पास की गयी, जहां गम्हरिया गांव निवासी फूलचंद्र कुमार को शराब के साथ पकड़ा गया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेस कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में लगातार वाहन जांच व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार सभी तस्करों को मद्यनिषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel