विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने हंकारपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 177 बोतल देसी शराब बरामद की. जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर पीटीसी गुफरान अहमद के नेतृत्व में यूपी-बिहार सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान यूपी के देवरिया जिले के बलुआ अफगान की ओर से आ रहा एक बाइक चालक पुलिस को देखकर बाइक और बोरी छोड़कर फरार हो गया. तलाशी लेने पर बोरी से शराब बरामद की गयी. पुलिस ने बाइक और शराब को जब्त कर फरार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

