बैकुंठपुर. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को छापेमारी कर 1442 लीटर विदेशी शराब बरामद कर ली है. विधानसभा चुनाव से पहले विदेशी शराब बरामद होने की यह बड़ी खेप बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महम्मदपुर-छपरा स्टेट हाइवे-90 होकर विदेशी शराब की बड़ी खेप जा रही है. सूचना के सत्यापन को लेकर स्टेट हाईवे 90 पर वाहन चेकिंग कैंप लगाया गया. इस दौरान दिघवा गांव के समीप एक लाइन होटल के पास से विदेशी शराब से लदी ट्रक पकड़ा गया. तलाशी के दौरान ट्रक से 1442 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस बरामद शराब को ट्रक सहित थाने लेकर लौट आयी. इस सिलसिले में पुलिस ने एक तस्कर को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी के मामले में कई बड़े धंधेबाजों की संलिप्तता सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रिया पुरी होने के तहत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

