Advertisement
शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा
गोपालगंज : इस्ट एंड वेस्ट में पढ़ रहे छात्र को होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर डाली. इससे छात्र का सिर फुट गया. लहूलुहान छात्र को अन्य छात्र मिल कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. इस घटना से छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों ने जंगलिया चौराहे […]
गोपालगंज : इस्ट एंड वेस्ट में पढ़ रहे छात्र को होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर डाली. इससे छात्र का सिर फुट गया. लहूलुहान छात्र को अन्य छात्र मिल कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. इस घटना से छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा.
छात्रों ने जंगलिया चौराहे पर हंगामा किया. हंगामा के बाद छात्र प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नगर थाना पहुंचे, जहां थानाध्यक्ष ने उन्हें भगा दिया. छात्र नेता सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र घायल साथी को लेकर डीएम कृष्ण मोहन के पास गये. डीएम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नगर थाना को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
डीएम के आदेश के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई, तब छात्र शांत हुए. बता दें कि मांझा थाना क्षेत्र के भैसही गांव के निवासी शहजाद अली वर्ग 7 का छात्र है. उसने होमवर्क तैयार नहीं किया था. इसको लेकर शिक्षक ने उसकी पिटाई की. इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क किया गया, तो उनका सेलफोन बंद था, जबकि विद्यालय प्रबंधन ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement