भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में बुधवार की देर शाम हुस्सेपुर में स्वर्ण व्यवसायी पर अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग के मामले में पुलिस ने गोरखपुर में घायल व्यवसायी का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. घायल स्वर्ण व्यवसायी की गोरखपुर हालत गंभीर बनी हुई है.
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग में छह हिरासत में, प्राथमिकी
भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में बुधवार की देर शाम हुस्सेपुर में स्वर्ण व्यवसायी पर अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग के मामले में पुलिस ने गोरखपुर में घायल व्यवसायी का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. घायल स्वर्ण व्यवसायी की गोरखपुर हालत गंभीर बनी […]
बता दें कि अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के शरीर में अंधाधुंध फायरिंग कर सात गोलियां उसके शरीर में उतार दी थीं. इस घटना के बाद गोपालगंज के एसपी के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के हथुआ के एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है. मामले में पुलिस ने घायल व्यवसायी के बयान पर उसके साथ लूट की घटना से इन्कार किया है.
घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : घायल स्वर्ण व्यवसायी का बयान पुलिस ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दर्ज किया. पुलिस ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, इस वारदात के बाद गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने हथुआ एएसपी अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.
दौड़ा कर अपराधियों ने मारी थीं गोलियां
हुस्सेपुर निवासी कन्हैया प्रसाद गुप्ता की बाला जी ज्वेलर्स नाम की दुकान हुस्सेपुर बाजार में है. बुधवार की शाम वो दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच बाजार पार करते हुए एक पुल के पास अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक की चाबी छीन ली. अपराधियों के हाथों में पिस्टल देखकर वो खेत में भागने लगा.
खेत में दौड़ा कर अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से एक के बाद एक सात गोलियां उतार दीं और फरार हो गये. बाद में व्यवसायी को भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement